अनमोल वचन

1.निष्क्रियता से सन्देह और डर पैदा होते हैं, वहीं सक्रियता से विश्वास और साहस का सृजन होता है|

2.लोग क्या सोचेंगे, इस बात की चिंता करने की बजाय क्यों ना कुछ ऐसा करने में समय लगाएं जिसे प्राप्त करने पर लोग आपकी प्रशंसा करें|

3.करुणा का कोई भी कार्य भले कितना ही छोटा क्यों न हो, कभी व्यर्थ नहीं जाता|

4. डर से भागने की बजाय अपने सपनों को साकार करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहें|

5.चाहे यह आपके लिए सबसे अच्छा समय हो अथवा सबसे खराब समय हो, केवल और केवल समय ही आपके पास होता है|(संकलित)


लेखक परिचय :
लक्ष्मी जैन
फो.नं. ---
ई-मेल - --
इस अंक में ...